मोहब्बत कभी अतीत का हिस्सा नही बनती,
यह होती है और रहती है।
आप शहर बदल ले या देश छोड़ दें,
जिंदगी में बड़े से बड़ा बदलाव ले आए,
स्वयं को व्यस्त कर लें,
लेकिन मोहब्बत अपनी जगह से जर्रा बराबर भी नही हटती।
मोहब्बत और MOVEON का आपस में कोई रिश्ता नही है,
आप चाय या कॉफी पीते हुए किसी कहानी या फिल्म में किरदारों को देखकर
कोई अधूरा गाना सुन के और यहाँ तक की राह चलते हुए
किसी पुराने कागज के टुकड़े पर भी
सिर्फ मोहब्बत शब्द लिखा हुआ पढ़ लें तो
आपके दिमाग में उसका चेहरा आ जाएगा..!