गणतंत्र की गूंज:
चमके सूरज, चमके आसमान ,
लहराए तिरंगा ,हो हिंदुस्तान महान ।
वीरों की धरती ,बलिदानों की शान,
याद दिलाए 26 जनवरी का अरमान।
संविधान का दीप जलाए,
हर कोने में उजाला फैलाया ।
अधिकार मिले, कर्तव्य निभाएं ,
हम सब ने मिलकर अपने सपने सजाए ।
खेतों में खुशबू, शहरों में रौनक,
हर दिल में भारत की धड़कन ।
धर्म ,जाति सबको भुलाकर ,
,साथ बढे प्रकृति को अपनाकर।
चलो ,संकल्प ले इस बार ,
भ्रष्टाचार को करें हर बार ।
शिक्ष,ा क्षमता ,स्नेह का दीप जलाए,
हर गली मोहल्ले को स्वर्ग बनाए ।
गणतंत्र दिवस ,गर्व का दिन,
भारत मां के चरणों में हर क्षण।
आओ मिलकर तिरंगे को सलाम कर,
अपने भारत को सदा महान करें।