आज क्या लिखूं
तेरी मोहब्बत की बातें
या तेरा तड़पाने का हुनर
तुझे खोने का दर्द
या तुझे किसी और के साथ खुश रहने की ख़ुशी
तेरी छोटी छोटी प्यार वाली बातें
या तेरा बिना समझें ऊँगली उठाने वाली बातें
खुद के आंशू या तुम्हारी गुस्से मे last call
ख़ुश हूँ क्यों की अब तुम खुश हो
तुम्हारी ख़ुशी मुझे तकलीफ देकर मिली
और मुझे तुम्हारी ख़ुशी देख कर
💔कहते हैँ हम जैसे जिसको वक़्त देते हैँ
अचानक से कहने लगे bzy हूँ मैं bzy हूँ
छोटी छोटी बातें ignore करना
फिर तो जनाब रिस्ता वही खत्म 💔
- SARWAT FATMI