तुम मुझे सिखती हो
तुम बुरे से अच्छा बनाती हो
तुम हर रोज़ समलती हो
तुम रिश्तों की कदर करना सिखती हो
तुम चलना सिखती हो
तुम ताकते देती हो
तुम दोस्ते हो
तुम ख़ास हो
तुम बहुत कुछ हो
तुम मेरी कविता हो
तुम me हर रोज़ लिखता हूँ
तुम मेरा हर शब्द हो
तुम मेरी मां हो