एक पक्षी ने घर बनाया
पतियों की पड़ हुई छाया
जब जब मैं उनको देखूं तो मैं सोचता हूं
क्या इतना प्यार इंसान के तरह
पक्षियों
को भी रहता है
जब बच्चे
हुए पैदा
एक है रखवाली कर्ता
और दूजा माली बन जाटा
अगर इंसान पक्षियों भी कुछ सीक ले
तो ये संसार पुष्प की तरह खिलता है