लाख तूफानों में भी खुदको संभालना सिख
गहरे दुखो मे भी खुदको सवराना सिख
तहस मच जाए अगर जिंदगी में
तो खुदको हौसला देना सिख
जब हसी मिट जाए तुम्हारी
तो खुदको हसाना सिख
जब गम सताने लगे तुम्हे
तो उस से फासला रखना सिख
जब जमाना सताने लगे तुम्हे तो
खुदसे रिसता रखना सिख l
~ Vandana