वो यादें, वो बातें, वो एहसास आज भी हे;
एक तेरे सिवाय सब कुछ यहां पहले जैसा आज भी हे।
वो पेन, वो घड़ी, वो इनाम मेरे पास ही है,
वो तस्वीर सालगिरह की जिसमे हमारा नाम लिखा वो बेश कीमती आज भी है।
मेरे जज़्बात लफ्जों में ना आए तो क्या हुआ,
इस दिल में तेरा नाम और प्यार आज भी है।