हसरतों....
हम हसरतों के हाथों घायल होते रहे
सपने तो आंखों ने ढेरों देखें लेकिन पूरे ना हुए
मोहब्बत के मौसम ना रास आए हमको
अफसोस जो भी सनम मिले बेवफा मिले
भूल जाएं तुझे मिटा दे तेरी हर याद को
कोशिशें बहुत की
हर बार हम तुझे भूलने में नाकामयाब हुए
दिन तो फिर भी हम काट लेते हैं
शाम से ही जो घेर लेती हैं तेरी यादें
उनसे खुद को हम कैसे बचाए💔
Bobby(broken heart)