पहले तो मेरे बातों पर बिगड़ जाते हो, फिर मेरे मुस्कुराहट पर पिघल भी जाते हो
पहले तो मेरी बातें तुम्हें अजीब सी लगती है, फिर वही बातें हमेशा करीब भी करती हैं
पहले तो नाफरमानी या करते हो, फिर फरमान भी मांगते हो
पहले दिल देते हो, फिर जान भी मांगते हो
पहले तो सजदे में मुझे मांगते हो, फिर गैर लड़कियों के पीछे भी भागते हो...!!✍
-Shalini Gupta