तुम जहां भी रहो, मेरी प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ सदा रहेगी।
कई बार ऐसा भी होता है कि भूलने के लिए महेनत करनी पड़ती है, और याद अपने आप ही आ जाती हे। में आज भी वो काम नहीं करता जो तुम्हे पसंद नहीं, पता हे की तुम देखने नहीं आओगी पर ये महसूस होता हे की शायद तुम कभी जानोगी।
हम कितना साथ जिये उससे ज्यादा जरूरी है कि हम साथ कितने अच्छे जिए।