जीवन बढ़ा मुश्किल है
जानता हूं तुम हो
पर हो भी नही
सच है कि तुमसे प्यार है
ओर तुम्हे भी प्यार है
पर मुक्कमल सा इश्क़ क्यों नही
शिकायत नही तुमसे
क्योंकि कमियां मेरी है
वेवजह ही सही पर ये दूरी जरूरी है
हा हु मै दूर तुमसे पर कहा लिखा है कि
तुम्हे चाहने के लिए क्या पास रहना जरूरी है
नही है मालूम क्यों हरपल तुम एहसास बनकर रहते हो
पर जिंदगी में कुछ दर्द भी जरूरी है
होगा नही मुक्कमल ये प्यार इस जन्म में
पर जी लो अभी और प्यार होना तो जरूरी है
फिर लेंगे जन्म दोबारा अगर इश्क़ उम्रभर रहा तो
पर अगले जन्म में तुम्हारा पास होना जरूरी है
रोक पाना खुद आसान तो नही
पर तू मेरी हिम्मत हो ये भी तो जरूरी है
हराने ना देना मेरी मोहोबत को तुम
ये दूरी भी इस मोहोबत की धूरी है
कभी मन मे ये ना सोचना की तुम्हरा नही हु
मैं किसी का हो नही सकता तेरे सिवा ये ही तो तेरे होने की आदत पूरी है
तू मेरे लिए हर शाम जरूरी है
हा मै हु या नही हु पर तेरा होना से मेरे जीवन की काया पूरी है हा फिर कहता हूं बस ये याद रखना
तू थी,तू है,तू होगी और तू ही जरूरी है
🙏🌹🌺मेरे राम🙏🌹🌺