प्यार तो तुम्हें भी हुआ था
यूं ही किसी से लगाव नहीं होता
कुछ तो पसंद आए थे हम भी
ऐसे ही कोई वक्त नहीं गुजारता
दिल में तस्वीर जरूर छुपाई थी
यूं ही हर रोज दीदार कोई नही करता
इंतजार के पल तुमने भी बिताए हैं
यूं ही कोई राह किसी की नहीं देखता
इश्क किसी अलग एहसास को नहीं कहते
ये तो वो शह है जो एक बार हो जाए
तो भुलाए नहीं भूलता
दिल की बातें तुमने भी थी
बस ज़माने के सामने हर कोई है डरता
ऐसे किसी से इजहार ए इश्क कोई नहीं करता