दिन बीता महीनें बीते
अब साल बीतने वाला है
लाख जतन किए तुझे पाने का
जैसे तू मेरे जीने का सहारा है।
नम्बर मेरा ब्लॉक किया था
क्या बताऊँ की कैसे कैसे कॉल किया
झूठ बोलकर मोबाइल लिया
साथ में बैठी बस की लेडी से
राह चलते एक भिखारन मिली
झट कॉल किया मैंने तेजी से
ढूढा एक पीसीओ बूथ मिला
फिर झट से तुझे मैंने कॉल किया
पूरी कविता पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग hindifeels.com पर जायें
अगर मेरे सृजन ने थोड़ा सा भी प्रभावित किया हो तो कृपया लाइक करें कमेंट और शेयर करें साथ ही जीमेल आइडी से लिंक करके सब्सक्राइब भी कर लें ताकि जब मैं अपनी बार कुछ लिखूँ तो नोटिफिकेशन मिल जाय
याद रखिए आप की सराहना हमें उत्साहित करेगी😊😊😊😊