🙏श्री वल्लभ 🙏
भये हम श्री वल्लभ के दास,
वर्णाश्वम मिटाये सुख दिनो हरि सकल भव त्रास।।
वैष्णव नाम परयो जा दिन सुनि आन्नद हुलास,
हृदय जूड़ात अकीन यह बारि गिरधर केरी खवास।।
वक्त्रज चरण चिंतामणी ता बल लियो सुपास,
वल्लभदास पाय सुर तरू फल करे कोन की आस।।
भये हम श्री वल्लभ के दासभोर ही भोर श्री वल्लभ कहिये
🙏 श्रीवल्लभ के नाम स्मरण मात्र से अमंगल का नाश होता है जीवन में मंगल ही मंगल होता है ऐसे श्रीवल्लभ के युगल चरणारविंद में दिनता से दंडवत प्रणाम करके आज के दिन का शुभारंभ करे ।🙏 आज के मंगल दिवस अक्षय तृतीया की मंगल बधाई।
🌞🌞 मंगल प्रभात 🌞🌞
🌹🙏श्री वल्लभ 🙏🌹
🌹🍁 आपका दिन मंगलमय हो यही मंगल कामना 🍁🌹