यू अक्सर हमे तेरा वो हँसना याद आता है
तेरा लड़ना
तेरा बोलना
तेरा सुनना
वो यू ही याद आता है
मैं रो दु ये मेरी फितरत में नही
मेरे आंसू बह निकले ये मेरी आदत में नहीं
हा मगर सच है ये तेरा प्यार आज भी वही है
मेरी मजबूरियों में
भी वो हर लम्हा मुझे अब याद आता है
तू जाने ना, ना समझेगी
की हर पल कितना सताता है
बस ये मालूम है मुझको
तू हर पल आज भी दिन भर मेरा यू चैन चुराता है
तू हर पल याद आता है मुझे इतना सताता है
-Anubhavparwatijoshi