इस दीवाने की दुआ काम आ गई
महफ़िल में सनम जो तू सरेआम आ गई
ये बड़ी बहकी बहकी अदाओं सा नूर है
मेरे होंठो पे इस तरह जो तू याद आ गई
ये महफ़िल दीवानी थी पहले से ही तेरी
अब तो तेरे आ जाने से इसमें जान आ गईं
तसब्बुर जो ठहरा था आंसुओ में मेरे
ये मेरी चाहत खुद-ब-खुद जो तेरे नाम आ गई
-शिवाय