दूसरों से कुछ लेना नहीं
में अपने आप के साथ जीना चाहती हूँ
किसी का दुःख देखके खुश नहीं
अपनी खुशी से ही रब्त रखना चाहती हूँ
कोई जूठा दिखावा नहीं
सच को सबके सामने लाना चाहती हूँ
किसी और के लिये नहीं
में अपने आप को साबित इस जग में करना चाहती हूँ
कोई ख्याति या उपहार के लिये नहीं
मुझे पसंद है इस लिये लिखना चाहती हूँ
अकेले अकेले नहीं
अपनों का साथ लेके आगे बढ़ना चाहती हूँ