काश... गम के ये बादल जोरों से बरस जाएं,
ज़िंदगी फ़िर से एक नई मुस्कान के साथ खिलने लग जाए,
फ़िर से एक नया आसमान मिले,
बीता हुआ कल तूफ़ान की तरह गुज़र जाए,
फ़िर से हल्की हल्की पवन लहराए,
फ़िर से उड़ने और चहकने का मौका मिले,
फ़िर से नई खुशियां मिले,
फ़िर से नई शुरुआत हो,
काश... ज़िंदगी में रिप्ले हो...
-Dinkal