में बीते हुए पलों को याद करूं तो कुछ लोग बहुत याद आते है,
अब ना जाने कौन सी नगरी में आबाद है वो लोग,
देर रात तक में जागूं तो बहुत याद आते है वे लोग, कुछ बातें थी, कुछ यादें थी,
याद उन्हें करूं तो कुछ लोग बहुत याद आते है,
सबकी ज़िंदगी बदल गई,
सब अपनी ज़िंदगी में व्यस्त हो गए,
किसीको दोस्त की जरूरत नहीं,
सब 'तू' से 'तुम'और अब 'आप' हो गए,
याद करूं उन्हें तो कुछ लोग बहुत याद आते है...
-Dinkal