Happy Teachers Day.. हमारे जीवन में एक शिक्षक की भूमिका क्या है ? उनके कार्य को विस्तार से यहां प्रस्तुत किया गया है ।
"शिक्षक और शिक्षा का महत्व"
तरासते हैं वह हर चीज का हुनर किताब
के हर पन्नों के सपनों को वह जान देते हैं..
भगवान से भी ऊपर है जिनका दर्जा
उन्हें हम शिक्षक का नाम देते हैं ..
शिक्षा क्या है ? शिक्षा क्यों लेनी चाहिए ?
शिक्षा जिंदगी के किस पहलू में जरूरी है..!
अज्ञानता रूपी अंधकार में वह एक उम्मीद हैं
जो हर विद्यार्थी की जिज्ञासा को विद्या रूपी
दीपकसे प्रज्वलित करते है जिसको हम शिक्षा
का नाम देता है वह गुरु है..वह ईश्वर है ..
भगवान से भी ऊपर है जिनका दर्जा
उन्हें हम शिक्षक का नाम देते हैं ..
शिक्षक एक करोड़ों विद्यार्थियों का आदर्श है
शिक्षक एक सनातन सत्य है वर्तमान भूतकाल और भविष्य का आईना है हर नई सोचका एक
अविष्कार है वह एक ज्ञान की धारा है जिसमें
न जाने कित नेही आदर्शनागरिकों के सर्जक हैं
शिक्षक संपूर्ण है हर नई उम्मीद की पहचान है
भगवान से भी ऊपर है जिनका दर्जा
उन्हें हम शिक्षक का नाम देते हैं ..
सृष्टि पर ज्ञान के हर दृष्टिकोण को व्यापककर्ता
एक उद्दीपक है.. गुरु और गोविंद की परिभाषामें
वही सर्वोपरी है जिनका मूल्य ईश्वर की तुलनासे भी अधिक है वह गुरु पथदर्शक है मार्गदर्शक है
शिक्षक संस्कार है, नई प्रेरणा है आत्मविश्वास है
स्वर्णिम भारत के स्वप्न का प्रथम पायदान है ।
तरासते हैं वह हर चीज का हुनर किताब
के हर पन्नों के सपनों को वह जान देते हैं..
भगवान से भी ऊपर है जिनका दर्जा
उन्हें हम शिक्षक का नाम देते हैं ..
आज हम जो भी है आप ही की बदौलत है ।
Thank you so much.. Teachers
आपका एक विद्यार्थी
सुनिलकुमार नटवरलाल शाह
(Bcom,MCom,Bed,LLB,PGDCA)