ऐ मृत्यु,मन से तेरा स्वागत है
दिल करता तेरी आवाभगत है
ये रोज़ रोज़ जी जी के मरना,
छि:,कैसी ये जीने की चाहत है
तेरे आने से पहले,तेरी ये सहेलियाँ
टी बी,हृदयरोग, कैंसर सी बीमारियां
ज़रुरत क्या है,तुझे संदेशा देने की
दर्द से भरी दिखाने ये अठखेलियां
आ ना,आ जा,चुपके नि:शब्द सी आ जा
बेज़ार हूं,बेकरार हूं,तू बस आ ही जा
तेरी राहों पे प्यार की पंखुडियां सजा दी है
बिना मसले,बिना कुचले,बांहो मे आ जा
ऐ मृत्यु,मन से तेरा स्वागत है
दिल करता तेरीआवाभगत है।