आकार
हमेशा एक बात याद रखिए।।
जीवन में कभी किसी के आकार पर मत जाइए।
और कभी भी
स्वयं के छोटे होने पर गलानि मत कीजिए ।
क्यूंकि छोटा अस्तित्व समय आने पर बड़े से बड़े अस्तित्व को समाप्त कर सकता है।
इसीलिए अपने से बड़ों के समक्ष कभी स्वंम को नीचा मत समझिए ।
और अपने से दुर्बलों का कभी अपमान मत कीजिए ।
सब जैसे है वैसे सुंदर है ।
ईश्वर की इस रचना का सम्मान करना सीखिए ।
धन्यवाद
-Jasleen Kaur