देश की माटी की सुगंध बनाए रखने के लिए इसे अपने खून से सींचने वालों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि
" चढ़कर बुलंदियों पर,
एहसान ना जताना,
करके बुराई देश की,
तुम मान ना घटाना |
हमने तुम्हें दिया है,
आजाद देश देखो ,
ऊंचाइयों पर रखना ,
अब काम है तुम्हारा |
डाॅ०गीता