जुल्फों का उसके चेहरे पे गिरना,
इस अंदाज़ से ,हर फरियाद भुला देता है
दरबार _मंदिर _दरगाह का एक हो जाना
वो एहसास एक पल में करवा देता है
उसका हांजी करके बात करना,
उसके दिल के करीब कर देता है
उसकी आखों का मेरी आखों को चुराना,
उसके प्यार में मदहोश कर देता है