तेरे नाम पर ये जान भी कुर्बान कर देंगे,
तेरे लिए हर आँधी-तूफ़ान सह लेंगे।
ओ भारत माँ, तुझसे मोहब्बत है हमें इतनी,
तेरी मिट्टी में दफन होकर भी तिरंगा लहराएँगे।
सरहदों पर जो खून बहा, उसकी कीमत हम समझते हैं,
आज़ादी के हर लम्हे को दिल से महसूस करते हैं।
हम भारतीय हैं, यही हमारी पहचान है,
तिरंगा हमारी जान है, भारत हमारी शान है।