तेरे ये सारे एहसास है मुझे मेरे लक्षय को पाने की हिम्मत देते है
तू भरोसा तो कर ये तेरे चुप चुप से होठ भी मुझे प्यार का सबसे खूबसूरत एहसास देते है
कर्म और प्रेम कभी एक साथ नही चल सकते है
पर मेरे कर्म में ओर दूर रह के भी तेरे प्रेम में बहुत खुशी मिलती है
तो जब तक कर्म है तब तक दूर है पर जीवन मे कुछ सालों बाद या यूं कह लो कि कभी कभी न कभी मेरा कर्म भी तू ही होगा
तो बस खुशी से कर्म करो और प्रेम तो है ही साथ हमेसा
🙏राम राम 🙏