सोने की चिडिया - लघुकथा -
"भाई साहब, आपने घनश्याम के साथ अन्याय कर दिया|"
"ऐसा क्या होगया छोटे? साफ़ साफ़ बोल ना|"
"आपके इस फ़ैसले पर सारी बिरादरी और खानदान थू थू कर रहा है|"
"किस फ़ैसले की बात कर रहा है? "
"घनश्याम की शादी का फ़ैसला| ऐसी लडकी आजतक पूरे समाज और रिश्तेदारी में नहीं आयी| ना रंग, ना रूप, पता नहीं घनश्याम जैसे सुंदर,, शिक्षित और प्रोफ़ेसर बेटे के लिये यही लडकी मिली थी आपको|"
"छोटे, कुछ फ़ैसले दिल के बजाय दिमाग से भी लेने पडते हैं| वह लडकी इन्कम टैक्स कमिश्नर है|"
मौलिक लघुकथा