Happy fathers Day
सबके पापा अच्छे अच्छे पापा
थोड़े झूठे लेकिन पूरे सच्चे पापा
सर्दी गर्मी धूप हो बारिश आये
रोज काम पर जाते सबके पापा
हम मॉल घूमे वाटरपार्क नहाये
धूप और पसीने से नहाते पापा
बच्चे फेसबुक व्हाट्सउप इंस्टा
बाइक चलाये औ घर चलाते पापा
मम्मी से खुद शिकायत करते
पिटने से फिर बचाने आते पापा
कभी सूरज कहते चन्दा कहते ,
कभी दीप और तारा कहते पापा
नाम करेगा रोशन जग में
मेरा राजदुलारा गीत सुनाते पापा
रिस्ते में तो बाप है लगते पर
घरके खातिर शंहशाह बनजाते पापा
घुटनो पर चलने बच्चे एक दिन
पापा बनते और दादाजी बनजाते पापा
नामुकिन है आपको शब्दो में लिख पाना
बस आज इतना कहेंगे थैंक यू पापा
surya