छोड़ कर जाने वाला
सबसे अंतिम में छोड़ता है
एक जिस्म एक लाश
उससे पहले तोड़ता है
बंधन जिसमे बंधे होते है
उसके ख़ून के रिश्ते
माँ से मोह पापा का प्यार
फिर तोड़ता है सुख प्रेम का
भौतिक संसाधनों का लगाव
तोड़ता है अपने दुखों को
क्योंकि वो जानता है
जाने वाले कभी बता के नही जा पाते
ये सारे बंधन उसे जाने नही देंगे
इसीलिए वो चुनता है बाथरूम की खिड़की
पंखे की हवा या किसी की ओढ़नी
चला जाता है चोर की तरह मुँह छिपाकर
हजारो सवाल के जबाब दिए बिना
करके कई राज दफ़न
और ले जाता है सिर्फ एक दाग़
मुझे नफरत है ऐसे जाने वालों से😞
Surya