मुझे तिनके का साथ चाहिए
चींटी जाती पानी में समा
तिनके गर ना बचाया होता
वैसे तो छोटा वजूद इसका
तिनके ना होते में जज्बात
चींटी का अस्तित्व ना होता
मुझे होता कुछ अचरज
चींटी हो या हो तिनका
दोनों का अस्तित्व होता है छोटा
चींटी ने किया हाथी को परास्त
एक तिनके से जंगल में आग
तिनका हो या चींटी
दोनों ही होते सृजनकारी
तिनके से बनते घोसले
#घोंसला