"महसूस होता है"
तेरी गोदी में छुप कर"बैठ"जाना!
तेरे ममता भरे आंचल में अपना"मुंह"छुपाना!!
वो तेरा हाथ में लेकर मुझे"गोदी"खिलाना!
मुझे फिर प्यार से"लोरी"सुनाना!!
लगा कर सीने से अपने वो"तेरा"खिलखिलाना!
वो तेरा थपकिंयाँ देकर सुलाना!!
" महसूस होता है"
मैं मां के कान दोनों"हाँथ"से खींचूं!
मैं मां के बाल अपने"हाथ"से नोंचूं!!
कभी पल्लू से उनके"आंख"को मीचूं!
मेरी हरकत तेरा मुस्कुराना,
" महसूस होता है"
तेरी गोदी में छुप कर बैठ जाना!!
मेरे हर एक आँसूँ को"पिरोया"अपनी आंखों में!
मैं जब भी दर्द से रोया"सहम"कर देखा आंखों में!!
मेरे हर दर्द ममता का वो"मरहम"लगाना!
"महशुस होता है"
तेरी गोदी में छुप कर बैठ जाना!!
--आशीष सिंह