देश में कितनी गरीबी है यह कल शराब की दुकानों में लगी लंबी लंबी लाइन से पता लग गया है सरकार को इतनी लंबी लाइन में शराब बांटने से पहले उनकी अंगुली में चुनाव आयोग की तरह इनका लगा देनी चाहिए और उनके आधार कार्ड का नंबर नोट करना चाहिए जिससे करोड़ों रुपए का सरकारी राशन सचमुच में गरीबों को मिल सके इन सब की बहुत सारी सुविधाएं हैं तुरंत बंद की जानी चाहिए जो सरकार द्वारा दी जा रही हैं चाहे वह राशन कार्ड के माध्यम से हो अन्य किसी माध्यम से हो हजारों रुपए की शराब पीने वाला ₹2 किलो गेहूं की लाइन में सबसे पहले पहुंचता है असली गरीब को राशन मिली नहीं पाता अगर यही भीड़ जातिगत आरक्षण को हटाने के लिए आंखें आती तो आज तक देश में समानता का अधिकार लागू हो गया होता जिसकी लाठी उसकी भैंस अब नहीं चलना चाहिए अगर आप सभी सहमत हैं तो सरकार तक इस बात को पहुंचाएं ताकि देश से सचमुच में गरीबी दूर की जा सके
जय सियाराम वंदे मातरम
*🌹🌹Angad kumar 🌹🌹**
जय हो
जय हो
जय हो
जय हो
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩