यात्रा के दिन🚆🚆🚆🚆🚆
याद आ रहे है हमको गर्मी वाले दिन,
अपनों के साथ खुशियां और मस्ती वाले दिन।।🍧🍧
गर्मी की ताप तपिश और ठंडी एसी वाले दिन,
बच्चों की मौज मस्ती और डांस वाले दिन।।💃
लहरों के ठंडे पानी में कोल्डड्रिंक वाले दिन,
मीठी लीची, लाल जूस ,शरबत वाले दिन।।🍹🍹
आज क्रूर यातना दे रहा कैसे ला क डाउन वाले दिन,
बिनाआइसक्रीम, बिना कोल्ड ड्रिंक बोरिंग वाले दिन
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌳