मत मानो बात मेरी तुम
हृदय से अपने पूंछ कर सुन लो
वक्ष मिलेंगे तुम्हें धड़कते
नाम मेरा ही उनमें होगा ।
झुठलओगी जितना उसे तुम
उतना ही वो उफन पड़ेगा
मानोगी जब उसका कहना
तभी तुम्हें सुकून मिलेगा ।
सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा
डी - श्याम पार्क एक्सटेंशन , साहिबाबाद - ( उत्तर प्र। )
Mo.9911127277