तेरा चुपके से मेरी ज़िन्दगी में दस्तक देना और वो तेरा मेरे दिल में घर कर जाना -
याद आता है ,
मेरे घर की दीवारों पे तेरा
हम दोनों के नामों के बीच
दिल का निशान बनाना -
याद आता है ,
कभी दबे पाओ आकर मेरी आंखों को बंद करना
और बड़ी मासूमियत के साथ
मुझे गले लगाना -
याद आता है ,
हालचाल पूछते - पूछते घंटों
एक दूसरे से बातें करना -
याद आता है ,
तू दूर तो है मगर मेरे वजूद के साथ - साथ
तेरे कुछ निशान अब भी बाकी है ।
©alpeshmatiya