पप्पू भागा भागा डॉक्टर के पास गया।
पप्पू – डॉक्टर साब,
मेरे कान में मटर का पौधा उग आया,
डॉक्टर – ऐसा कैसे हो सकता है?
पप्पू – आप खुद देखिये डॉक्टर,
डॉक्टर – ये तो बड़ी अजीब बात है?
पप्पू – अजीब बात तो है ही क्यूंकि मैंने तो
टमाटर के बीज कान में डाले थे
डॉक्टर बेहोश।