पति:डार्लिंग…फटाफट तैयार हो जाओ…फिल्म की टिकट लाया हूँ…
पत्नी(खुश होकर):अरे!…वाह…कौन सी फिल्म है?
पति:सात खून माफ
पत्नी(मुँह बनाते हुए):दिमाग घास चरने चला गया है क्या तुम्हारा?…..मुझे नहीं देखनी ये बकवास फिल्म
पति:अरे!…तुम्हें नहीं पता…बहुत बढ़िया फिल्म है …इसमें प्रियंका चोपड़ा पूरे सात….
पत्नी:पता है…पता है…सब पता है…गिन के पूरे सात खून करती है…
पति:इसलिए तो चलो…चलकर देखते हैं कि कैसे वो सच्चे प्यार की तलाश में भटकते हुए….
पत्नी:हुँह!…ऐसे अगर सच्चे प्यार की तलाश में खून होते चले जाएँ तो मेरा तो आधा मोहल्ला ही साफ़ हो जाए…
राजीव तनेजा