तेल में डूबे भटूरे और समोसे,
सल्फर के तेजाब वाले पानी के गोल-गप्पे,
एक ही पत्ती से कई बार बनी चाय,
डिटर्जेंट पाउडर वाला दूध,
धूल वाली सड़क पे खुले कटे फलों की चाट,
नाली किनारे बिकती सब्जियां,
कभी ना साफ हुई टंकी के प्याऊ का पानी,
खुजलाते हाथों की ढाबे की रोटियां,
मरे मच्छरों की चाशनी में डूबी जलेबियां
और सूखे दूध के नकली मेवे की मिठाई,
मुंह में भरा हुआ गुटखा, सिगरेट,शराब
जिन भारत वासियों का बाल भी बांका नहीं कर सके,
वह मेडिकल शाप पर आकर पूछते हैं कि इस दवा का कोई
साइड इफेक्ट तो नहीं।
???????