*अपील*
*** *जय माता दी*****
सभी मित्रो को प्यार भरा प्रणाम् ??
मित्रो जैसा की आप सभी जानते है की इस समय पवित्र नवरात्रे चल रहे है......सारा वातावरण भक्ति मय है.......
मित्रो *पहल संस्था* पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप सभी के सहयोग से *पहल की पाठशाला मे पढ़ने वाले गरीब असहाय जरूरत मंद बच्चों के लिए... *प्रसादी कैम्पेन* चलाना चाहती है.........
मित्रों *पहल संस्था* का उद्देश्य शुरू से ही हर जरूरत मंद की मदद करना रहा है.....
जिसके लिए संस्था पूर्णतः प्रतिबद्ध है....
मित्रों *पहल संस्था का उद्देश्य समाज के सामाजिक उत्थान के साथ साथ समाज का सास्कृतिक उत्थान करना भी है .... *पहल संस्था* उन *बेबस असहाय जरुरतमंद बच्चो को साक्षर करने के साथ - साथ उनमे सांस्कृति भावनाओं का भी संचार करना चाहती है... *प्रसादी कैम्पेन* उसी का हिस्सा है
प्राय: देखने मे आता है की हम कन्याओं मे भी जांत पात देखते है...और कई बार ऐसा भी होता है की एक कन्या एक दिन में 5 से 8 जगह कन्या भोज मे जाती है.....
अब कहना तो नही चाहिए लेकिन इन परस्थितियों मे यहां पर कन्या भोज महज औपचारिकता भर ही रह जाता है...
पहल का *प्रसादी कैम्पेन* इसी का एक हिस्सा है....यहां पर कोई औपचारिकता का कालम नही है......
*प्रसादी कैम्पेन* दुर्गम गांवो मे बिना किसी की जांत पांत को देखे...हर जाति वर्ग के जरूरतमंद बच्चों के बीच होगा......जिसमे आप सभी के सहयोग के साथ साथ आप सभी की उपस्थित भी अनिवार्य होगी.... *प्रसादी कैम्पन* 7 सितंबर को लक्ष्मीपुर एवं गुटैय्या मे गोमती पुल के पास प्रस्तावित है पहल संस्था द्वारा उक्त स्थानो का पूर्व मे ही भौतिक सत्यापन किया जा चुका है.....
यदि आप की नजर मे भी कोई ऐसी जगह है जहां हम *प्रसादी कैम्पेन* कर सकते हो....तो आप तुरंत इस नम्बर पर
*91985 47002*
सूचित कीजिए हम आप सभी के सहयोग से उक्त स्थान पर *प्रसादी कैम्पेन* आयोजित करने की पूरी कोसिस करेगे....
*सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,*
*“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,*
*हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”*,
*आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”*
*जय माता दी*
*पहल एक कदम बदलाव की ओर*
*मिशन प्रसादी कैम्पन*