#इश्क़
जो कहते थे कि हमे इश्क़ है तुम से उन्हें कहदो की अब जरा अदब से फ़रमाये इश्क़ के पहलू। क्योकि अब हमने भी इश्क़ करना छोड़ के कागज कलम औऱ किताब पकड़ ली है। लिखने लगे अगर हम तो, तुम्हारे इश्क़ की औकात लिख देंगे। अमावस की वो शाम लिख देगें, चाँदनी वो रात लिख देंगे, जो हुई वो मुलाक़ात लिख देगे,हमें मत समजाओ मनीष इश्क़ के उसूल क्या है,हम इश्क़ में तुम्हारी औक़ात लिख देगे,सावन की वो बरसात लिख देगे, जो तूने की वो हर बात लिख देगे,हमें मत समजाओ मनीष इश्क़ के उसूल क्या है,हम इश्क़ में तुम्हारी औक़ात लिख देगे,जो तेरे संग सजाएं वो हर ख़्वाब लिख देगे,तेरे हुस्न का हर राज लिख देगें,तेरे हर पहलू में अपना हाल लिख देगे,हमें मत समजाओ मनीष इश्क़ के उसूल क्या है,हम इश्क़ में तुम्हारी औक़ात लिख देगे।
#Manish #Pareek
#Blenkpage
#If_you_like_my_poems_plz_follow_me_and_spurt_me .
#thanks