यु ही कभी मेरे दरवाजे पे
दस्तक दे जाना खुशी
मैं धीरे से तुझे थाम के
समेट लुंगी अपने दामन में
यु ही कभी मेरे होंठों पे
आके बैठ जाना हंसी
मैं तुम्हारे साथ बिताए कुछ
लम्हें संजोकर रख लुंगी दिल में
यु ही कभी मेरे आंखों पे
आके बहे जाना आंसु
मैं तुम्हारे साथ अपना
ग़म भी बहा लुंगी
यु ही कभी मुझसे मिलने
आ जाना ए जिंदगी
तुजसे कहीं उलझे हुए
सवालों के जवाब ले लुंगी....
#pooji