हाँ मुझे नशा हो गया है तेरा.....
तुम्हारा यू पलट पलट कर देखना
आँखों से थोड़ी गुफ्तगू करके जाना
हल्की सी स्माइल दे कर दिल बहला जाना
हाँ मुझे नशा हो गया है तेरा.....
मीठी मीठी बातों से मुझे पागल कर जाना
चलते चलते मेरे हाथों में हाथ डाल देना
अँधेरा देखकर मुझसे यू लिपट जाना
हाँ मुझे नशा हो गया है तेरा.....
छोटी छोटी बातों पर यू आग बबूला होना
फ़िर खुद ही मेरे पास आकर सॉरी सॉरी बोलना
मुझे यू प्यार से धमकाकर थप्पड़ मारना
हाँ मुझे नशा हो गया है तेरा.....
खाना ना खाने पर अपनी कसम देना
मेरे गुस्सा करने पर अपनी तरफ़ खींच लेना
मेरे चिल्लाने पर दातों से जीभ को दबा देना
हाँ मुझे नशा हो गया है तेरा.....
हाँ मुझे नशा हो गया है तेरी हर एक बात का .....