#काव्योत्सव -2
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● तेरे कांधे पर सर रखके आराम से सोना है, आँखें बंद करके लंबी साँसों के साथ जीना है, इस लहराती ज़ुल्फो को भी तुजे परेशान करना है, तेरे लिए हर कोई जीता होगा लेकिन मुझे तो तेरे साथ ही जीना है...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● तेरी बाहों में बेफिक्र होके सोना है, बस युही महेफ़ुस रहना है, तेरे गुस्सेवाली नाक को प्यार से खीचना है और एक हल्की सी थप्पड़ मारके तेरे गालो पर एक तील है उसको चूमना है...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● तेरी ख़ुशी मे हँसना और गम मे रोना है, तुजे पाके मंज़ूर हमें सब कुछ खोना है, तेरे बारे मे सोच गीत गुनगुनाना है, मत सोच कुछ ग़लत मुझे तेरे ही घर आना है...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● हाथो मे हाथ पकड़कर एक वादा करना है, अगर कोई गलती की भी तो उसे प्यार से सुलजाना है, कुछ भी हो फिर भी प्यार कभी कम ना होना है बस ऐसे ही चाहना है, होगी दूरिया बहोत लेकिन तुजे ही पाना है...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● बारिस की बूंदों मे तेरे साथ भीगना है, गरमी मे बर्फ के टुकड़ों से खेलना है, शर्दी मे चुल्ले पर हाथ सेकना है और ऐसे ही बारह महीने तुजिसे प्यार करना है...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● सबके सामने हमारे प्यार की दास्ताँ सुनाना है, तेरे पास आके थोड़ा सा घबराना है तुम आगोस मे लो तब थोड़ा सा सरमाना है,तेरे इतने करीब आके मेरी धड़कन से तेरी धड़कन को सुनना है...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● इस नज़र को बार बार तेरी ही नजर से टकराना है, बस युही तेरे आसपास भवरें कि तरह मँडराना है, रुकना-ठहरना-फिर टहलना ; चारो तरफ प्यार की खुशबू को फैलाना है, बात कुछ भी हो तेरा ही दीदार करना है...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
● बीते कल को भुलाके आज मे जीना है , कोई और मुझसे तुजे छीन न ले उस बात से डरना है, तुजे किसी भी हालात मे नहीं गवाना है, प्यार है पूरा तुमसे यही हमने माना है, तुजसे बात न करना ये तो एक बहाना है, तेरे कदम दो कदम चलते- चलते अपने भविष्य को देखना है,,इसी तरह प्यार बढ़ते जाना है और हा हक़ है कि नहीं लेकिन फिर भी हक़ से पूछना है,
क्या तुजे भी मेरे जैसा प्यार करना है??...
◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆
★ चाँदनी