जिसका नाम है वो बदनाम भी होगा,
आगाज़ है उसका अंजाम भी होगा।
आपमे जान है तो पहचान भी होगी,
आदाब दुआ और सलाम भी होगी।
आप से मुलाकात की चाहत बहुत है,
आपका हमारे लिए कोई पैगाम भी होगा।
चाहने वाले तो बहुत है इस दुनिया मे,
आपके दिल में हमारा मकाम भी होगा।
आप सब के जुबान में रहता है "पागल",
नई कलम है तभी नया कलाम भी होगा।
✍?"पागल"✍?