नफरत भी प्यार की बुनियाद होती है,
मुलाकात से अच्छी किसी याद होती है।।
....
ना चाहते हुये भी आज फिर वो मंजर गुजरा,
नजर के सामने से मेरे दर्द का समंदर गुजरा।।...
...
मैंने कब तुमसे मुलाकात का वादा चाहा,
मैंने दूर रहकर भी तुम्हें हद से ज्यादा चाहा ।।
.......
..
*बहुत ख़ूबसूरत है ये*
*वहम हमारा....!*
*कि वो जहाँ भी हैं सिर्फ*
*हमारें हैं....!!?*