शहीदों पर घडि़याली आंसू बहाना बन्द करे नेतागण
-----
२०१४ के बाद से ही देश के जवान दुश्मनों की गोली के शहीद होते रहे हैं या जख्मी पर इनके लिए किसी राजनेता ने रक्त दान नहीं किया केवल घड़ियाली आंसू बहाने के अलावा कुछ नहीं किया ।
जबकि देश के पुलिस ,राज्य सरकार के कर्मचारी तथा स्कूलों के मासुम बच्चों तक ने रक्तदान कर देश हित में काम किया पर किसी राज नेता या मंत्री ने यह काम नहीं किया है।
आरएएफ व पुलिस जवानों ने रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।
:- मदरसा नदवतुल उलूम के 200 छात्रों ने देश के जवानों के लिए किया रक्तदान
:-पुलिसलाइन बाड़मेर पुलिस अधिकारियों, जवानों ने किया रक्तदान :शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला सहित पुलिस अधिकारियों जवानों ने रक्तदान भी किया। कुल 26 यूनिट रक्तदान किया गया।