दोस्ती की एक छोटी स्टोरी... दो दोस्त थे. ऐक का नाम रवि दूसरे का राजेश था... दोनों की पकी दोस्ती थी. एक दिन राजेश समॉट फोन लाया.रविको बताने गया. रवि यार मै फोन लाया हूँ. रवि... अरे वाह.... वाह.... आज तो पाटी होनी ही चाहिए.... राजेश तो आज शाम को होटल जाते हैं. शाम को दोनो रवाना हुए. खाया,पीया,फूल इनजोय किया. रवि... यार फोन तो देखा.... राजेश नज़र फेरा ली. रवि सच सच बता. राजेश वो फोन तेरे खुशी के लिए बैच दिया. उन पैसो से होटल का बिल दिया. रवि के होश उर गए. पर तुने ऐसा क्यों...... तेरी दोस्ती पे सैा फोन कुरबान मेरे यार.... Happy Friendship Day....