तेरे दरपर ऐ खुदा कोई सपना मांग लेता
खोने से दर्द ना होता कोई अपना मांग लेता
जो भी है इस जँहा मे सब उतना मांग लेता
खोने से दर्द ना होता कोई अपना मांग लेता
अगर वो पास ना आती
अगर वो दूर ना जाती
मेरी तरहा यादे कहीं
उसको भी तड़पाती
हिस्से का मै उसके तड़पना मांग लेता
खोने से दर्द ना होता कोई अपना मांग लेता
तूने ऐ खुदा ऐसा क्यू किया
साथ जान के ये दिल क्यु दिया
मुश्किल जीना जान का
इस दिल ने ही किया
इस दिलके अरमानों से बचना मांग लेता
खोने से दर्द ना होता कोई अपना मांग लेता
जिने का मतलब क्या है
मरने का मतलब क्या है
जानजाता अगर दुनियामे
आने का मतलब क्या है
तेरे दोनों जँहा से दूर रहना मांग लेता
खोने से दर्द ना होता कोई अपना मांग लेता
तेरे दरपर ऐ खुदा कोई सपना मांग लेता
Sagar...✍️
Follow me...💝