The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
दोस्त बदल जाते है, दोस्ती बदल जाती है वक़्त के दरिया में जिंदगी बदल जाती है हर कोई चाहने वाला सच्चा नहीं होता हर किसीसे दिल लगाना अच्छा नहीं होता दिल बदल जाता है, दिल्लगी बदल जाती है वक़्त के दरिया में जिंदगी बदल जाती है वादा किया था हमने जिस मकाम पर मिलने का उस मकाम पर मैंने किया इंतजार उसके आने का वो आकर चली गई, सुना साजन की गली गई इश्क बदल जाता है, आशिकी बदल जाती है वक़्त के दरिया में जिंदगी बदल जाती है
गम को करके swipe तू जी के देख life तू पाँव को जमीं पे रख छू के देख sky को तू Money के पीछे मत भटक Brain पर से धूल झटक Solution पे ध्यान दे Problem पे ना अटक कोशिशों के way पे चल Weapon बनाके try को तू पाँव को जमीं पे रख छू के देख sky को तू Inner believe के सिवा कुछ होता है और ना हुवा थक के रुकने वाले को बस मिलता है छोड़ा हुवा Change पर यक़ीन कर बदल दे तेरे राय को तू पाँव को जमीं पे रख छू के देख sky को तू
जिंदगी एक बहाव है समय में बहती नाव है आख़िर जाना है वंही जहां रब का गाँव है हम धरती पे परदेशी जाने कौन नगर के वासी कौन जाने किसका यहां कितने दिन पड़ाव है आख़िर जाना है वंही जहां रब का गाँव है मुफ्त में मिली है सांसे फिक्र होगी किसे कहां से फर्क जाने ना कोई क्या अंधेरा क्या छाँव है आख़िर जाना है वंही जहां रब का गाँव है
कितनी ज़िन्दगानिया, कितनी कहानियां जमीं से फलक तक प्यार की निशानियां आधे-अधूरे प्यार से भरा पड़ा है जग दिलमें हर किसी के बिछड़े यार की कसक जुदाई ने लूटी जाने कितनी जवानिया जमीं से फलक तक प्यार की निशानियां सलाम उन दिलो को जो प्यार में जी गए बिछड़के भी इक दूजे के दिल में रह गए ताउम्र सह गए जाने कितनी दुषवारिया जमीं से फलक तक प्यार की निशानियां
तुमने रोका नहीं, मै रुक जाती बात कह जाती, दिल की पास आना सकी, तुझको छूना सकी बात दिल में रही, दिल की क्या मिलेंगी नजर फिर किसी मोड़ पर या रह जाएगी ये दूरियां उम्रभर किस्मत का लिखा, किसको है पता कब किसके चली, दिल की भुल जाना नहीं तुमको रब की कसम सौ खुशियों से मीठी यादों की चुभन अरमा ये कहे तू पास रहे दुनया में मेरी दिल की
अगर बात दिल की सुनी होती ना गलियां इस दिल की सुनी होती अगर राह दूजी चुनी होती ना गलियां इस दिल की सुनी होती बाली उमर के वादे वो कसमें होते कहां है किसके बस में वादों के बदले मिलती है यादे यादों से बचके कौन कहां भागे ना आंखों में आज नमी होती अगर बात दिल की सुनी होती आज मैं कहीं और वो कहीं ना मै, मै रहा ना वो, वो रही सीने में बस एक नाम रह गया जिंदगी ने दिया पैग़ाम रह गया गर वक़्त से किस्मतकी जमीं होती ना गलियां इस दिल की सुनी होती
जीवन का पहला प्यार कोई भूलता नहीं छूट जाता है वो साथी, फिर मिलता नहीं कसमों के धागे बुनकर, रस्मो के जाल में फस जाते है दिवाने जग के सवाल में मिलता है जवाब मगर, हल मिलता नहीं छूट जाता है वो साथी, फिर मिलता नहीं बाहो की गर्मी और,बढ़ती सांसो का जोर वो मुलाकात पहली वो धड़कन का शोर थम जाए जो एक बार, फिर मचता नहीं छूट जाता है वो साथी, फिर मिलता नहीं सोचता हूं, क्या वो भी मुझे याद करती होगी मेरी त-हा उसकी कभी आंख छलकती होगी मिट जाए दो आंखें, दिल से नाम मिटता नही छूट जाता है वो साथी, फिर मिलता नहीं Sagar...
वो भूल गया सबकुछ लेकिन मुझे याद है । वो है कंही दुनया में ,लेकिन बस बरबाद है।
मोल हर किसीका बस कुछ इतना है कौन किसके लिये जरूरी कितना है ये दुनिया एक झाँकी यहीं रीत है यँहा की देखे तु खर्च कितना कितना बचा है बाकी यंही छोड़ जाना है पास जो भी जितना है सपनों को बेचकर चला जाये सौदागर क्या रोये पछताए किस्मत के नाम पर ख़्वाब से किस्मत का कँहा रोज मिलना है ये अपना वो अपना है ये मीठा सपना सभी जाने है यँहा किसको कँहा रखना जीत की खुशी तो पहले हार को चखना है Sagar ....
इश्क का रंग बदला है जीने का ढंग बदला है बीच से प्यार महोब्बत के सुना है रस्ता निकला है किसने कँहा के प्यार बस ईकबार होता है यँहा हर रोज कोई किसीको खोता है दामन किसीका छूटे तो साथ किसीका मिला है अब ना किसे तक़रार,कोई कंही से मुड़ जाये अब वो प्यार कँहा जो परवान चढ़ जाये वक़्त के संग आशिक गिर के सँभला है क्या पता किसी और को या खुदको फसाते है शादीशुदा भी आजकल इश्क़ लड़ाते है दिल कभी किसीका तो कभी पाँव फिसला है बीच से प्यार महोब्बत के सुना है रस्ता निकला है Sagar...✍️
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser