Quotes by rajesh kaliya in Bitesapp read free

rajesh kaliya

rajesh kaliya

@miku


हमसे अपनी नजरो को ना चुराया करो ,
कभी होठो पे मेरा नाम भी सजाया करो!

पिते हैं जाम से तो हर वक्त हम ,
कभी इन मस्त आँखों से भी पिलाया करो।

हम जानते हैं तुम्हारी शबाबा की आग,
को फिर भी कहेगें तुम हमे जलाया करो।

भले कुछ ना दिखा इस जमाने को तुम,
मगर हमसे ना साहिब कुछ छिपामा करो।

सामने देख खड़े हैं तेरे चाहने वाले ,
समझ के गैर हमें ना पलके झुकाया करो।

Read More

तेरी यादों का साया, मेरे दिल से जाता नहीं,
तेरी बातें वो पुरानी, कोई लम्हा भुलाता नहीं।

रात भर चाँद रोता, मेरी तन्हाइयों के साथ,
तेरा नाम लबों पे हो, और कोई बुलाता नहीं।

जो दर्द तूने दिए थे, वो अब तक हैं ताज़ा,
ये ज़ख्म हैं कि मरहम की आदत से आता नहीं।

मोहब्बत की राहों में, बस तन्हाई मिली,
तू गया छोड़कर, पर ये दिल समझाता नहीं।

अब अश्कों में ही तुझसे गुफ़्तगू होती है,
दिल रोता है लेकिन, किसी से कह पाता नहीं।

Read More